उन्नाव, मई 20 -- चकलवंशी, संवाददाता। आसीवन पुलिस में तहरीर देकर बीट प्रभारी हैदराबाद सीताराम गौड़ ने आरोप लगाया कि 15 मई को सूचना मिली कि हैदराबाद गोसवा संपर्क मार्ग के किनारे आम के बगीचे में आम की लकड़ी डीसीएम में भरी जा रही। बगीचे में हमराही सुभाष चंद्र के साथ मौके पर पहुंचा और डीसीएम को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय मोहान हसनगंज ले जा रहा था। तभी तीन लोग नामित और दस अज्ञात व्यक्ति आए और घेर लिया। गाली गलौज के साथ ही मारपीट कर लकड़ी लादी डीसीएम लेकर भाग निकले। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...