भभुआ, जून 21 -- सभी घायलों को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कर कराया इलाज भगवानपुर व भभुआ थाने की पुलिस कर रही है घटना की जांच (पेज तीन) भभुआ, एक संवाददाता। जिले के भभुआ व भगवानपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं में पिता-पुत्र सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के सीवों गांव निवासी निवासी बल्ली सिंह के 38 वर्षीय पुत्र राजेंद्र सिंह, राजेंद्र का पुत्र रिशु कुमार, मोकरी के बंकी सिंह, अभय राम एवं भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी रामगढ़ निवासी अंतु मुसहर शामिल हैं। सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया। कैमूर पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। सीवों गांव के घायल ने बताया कि उसने अपने बड़े ...