उन्नाव, दिसम्बर 22 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बे में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद ने रविवार रात हिंसक रूप ले लिया। रास्ते से गुजर रहे एक युवक को चार युवकों ने घेरकर लाठियों से बेरहमी से पीट दिया। शोर सुनकर बचाने पहुंचे पिता के साथ भी मारपीट की गई। घटना में पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए, जिन्हें मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है। रसूलाबाद कस्बा निवासी हर्ष गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार को वह बाजार के पास क्रिकेट मैच खेल रहा था। इसी दौरान कस्बे के ही आदिल, आसिफ पुत्रगण भल्लर व कैफ, हैदर पुत्रगण नफीस से उसका विवाद हो गया था। उसी रंजिश को लेकर रात में जब वह घर से बाजार की ओर जा रहा था, तभी चारों ने उसे रास्ते में घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले के दौरान हर्ष के शोर मचाने पर उसके पिता सुनील...