देवघर, जून 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोरने गांव में पारिवारिक विवाद के चलते 35 वर्षीया महिला बेहरुन बीबी को पति द्वारा मारपीट कर घर से बच्चों सहित निकाल देने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता ने घटना की जानकारी मायकेवालों को दी, उसके बाद मोहनपुर थाना में पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। महिला का आरोप है कि आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती है और अब बच्चों सहित घर से निकाल दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...