कन्नौज, नवम्बर 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के अल्हनापुर गांव के एक वृद्ध बीमार पिता ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। उसका आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने उसके बेटे के साथ मारपीट कर पुलिस की सांठगांठ से उसे अवैध तमंचा लगवाकर उसे जेल भिजवा दिया है, जबकि उनका बेटा निर्दोष है। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की है। अल्हनापुर गांव निवासी वृद्ध रामसेवक दुबे ने मुख्यमंत्री के भेजे शिकायतीपत्र में कहा है कि गांव के ही अनिल व अजय कुमार के साथ उसका मेड़ को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें उन लोगों ने डॉक्टर व पुलिस से सांठगांठ करके फर्जी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया था, जो कि पूरी तरह गलत है। इस मामले में उसके चारों बेटों के खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया था। बिना जांच, बिना गवाह के मुकदमा दर्ज...