साहिबगंज, जून 11 -- साहिबगंज। राजमहल टापूटोला में मंगलवार को अपनी पत्नी व भतीजा के साथ जा रहे एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दो लाख नगदी व उसकी पत्नी के सोने का चेन छीन लिया है। घटना में राजमहल के अजरुद्दीन टोला के मनारूल शेख(56) व भतीजा रेहान शेख(15) गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल मनारूल शेख ने बताया कि पत्नी समेत परिवार के साथ अपने समधी के यहां से घर बनाने के लिए दो लाख रुपये नगद लेकर घर लौट रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने टापूटोला में घेर कर मारपीट कर दो लाख नगद व पत्नी के गले से सोने का चैन छीन कर फरार हो गया। घायल मनारूल शेख का आरोप है कि अशरफ नामक व्यक्ति से पहले से किसी बात को लेकर विवाद था। पीड़ित ने जांच की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दो पक्षों के आ...