मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- क्षेत्र के गांव नौसना स्योड़ारा में मारपीट करके अश्लील हरकतें की गई। इस मामले में आरोपियों पर डीआईजी के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। नौसना गांव के रहने वाले ग्रामीण ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसका बेटा औैर गांव का अरुण पुत्र रामवीर दोनों साथ काम किया करते थे। 31 जुलाई को अरुण ने उसके बेटे से शराब पीने को पैसे मांगे। शराब पीने को पैसे नहीं दिए, तो अरुण ने उनके बेटे के साथ मारपीट की, जिसके बाद बेटा घर आ गया। एक अगस्त को गांव के मंदिर में पूजा करने जा रहा था, तभी अरुण के अलावा उसके पिता रामवीर, भाई आयुष के साथ बाबू ने उसके बेटे को रास्ते में घेर कर गाली गलौज कर मारपीट की। किसी तरह बचकर उसका बेटा घर आ गया, तब सभी लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए। उसके बेटे को लाठियों से मारने लगे, जब उसकी पुत्री और पत्नी बच...