गोपालगंज, नवम्बर 21 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के लछवार गांव में विगत 17 नवंबर को एक दंपती के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया और उनकी जेब से पांच हजार रुपए छीन लिए गए। लछवार गांव के शोभा बासफोर ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बीते सोमवार की रात उनके पट्टीदार अर्जुन बासफोर सहित अन्य लोग दरवाजे पर आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया तथा उनकी जेब में रखे पांच हजार रुपए छीन लिए। हल्ला सुनकर बीच-बचाव करने आई उनकी पत्नी सरस्वती देवी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। दोनों घायलों का उपचार सदर अस्पताल में कराया गया। घटना के संबंध में शोभा बासफोर ने अपने पट्टीदार अर्जुन बासफोर, उमेश बासफोर और लखी देवी के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। थ...