खगडि़या, जुलाई 11 -- बेलदौर। एक संवाददाता दिघौन पंचायत के सुखायबासा निवासी मोहम्मद अबू के 26 वर्षीय पुत्र इफ्तेखार आलम ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने गांव के ही आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर एक ही परिवार के तीन लोगों को घायल कर देने की शिकायत की है। घटना बुधवार के संध्या 6 बजे की बताई जा रही है। घायलावस्था में सबों का इलाज पीएचसी में कर दो को छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला समीना खातून को प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। आवेदन के मुताबिक बच्चों के विवाद में मोहम्मद मुसराईल, मोहम्मद निकाइल, मोहम्मद असलम सहित सभी नामजद देसी कट्टा एवं पारंपरिक हथियार से लैस होकर घर पर हमला कर गाली गलौज करते हुए आवेदक की मां एवं बहन समीना खातून, निखत खातून के साथ मारपीट कर घायल...