उन्नाव, मई 1 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के अफजल नगर गांव स्थित घर के बाहर रखा टीन शेड हटाने को लेकर गाली-गलौज के साथ ही लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया। चीख पुकार मची तो बचाने आए परिजनों के साथ भी मारपीट की। जिससे तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामित और दस अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अफजल नगर गांव के रहने वाले शिव राम के बेटे गया प्रसाद ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 27 अप्रैल को गांव निवासी उमाशंकर पुत्र राम किशन, शिव बहादुर, शिव मूर्ति, जितेंद्र पुत्रगण उमाशंकर अपने दस अज्ञात साथियों के साथ पहुंचे और टीन शेड में तोड़फोड़ करने लगे। विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार लाठी से हमला कर दिया। मदद की गुहार लगाई तो अजीत पुत्र कमलेश, राम दुलारी पत्नी...