रामपुर, जुलाई 24 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में टेंपों संचालक के साथ मारपीट कर लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मिलकखानम थाना क्षेत्र के माहूनागर निवासी सतपाल ने कोर्ट में दिए शिकायत पत्र में कहा कि वह रामपुर से बिलासपुर तक ट्रेपों का संचालन करता है। 12जून को वह रामपुर अड्डे पर आया तो अजय और विक्की ने गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों ने लाठी-डंडे से पीटा। शोर मचाने पर आरोपी मोबाइल तोड़कर जेब में रखे 15सौ रूपए लूटकर ले गए। बाद में आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। पीड़ित थाने पहुंचा लेकिन,पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपी अजय और विक्की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...