संभल, जून 5 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में संभल-मुरादाबाद मार्ग पर प्राइवेट बस चालकों द्वारा टैंपो चालकों के साथ मारपीट की। एक टैंपो का शीशा भी तोड़ दिया। गुस्साए टैंपो चालकों ने एएसपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग उठाई। संभल से सिरसी तक मुरादाबाद मार्ग पर टैंपो का संचालन हो रहा है। बुधवार को गुस्साए टैंपो चालकों ने एएसपी दफ्तर के बाहर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। गुस्साए टैंपो चालकों ने आरोप लगाया कि वह संभल से सिरसी तक टैंपो संचालित करते हैं लेकिन संभल मुरादाबाद मार्ग पर चलने वाली बसों के चालक व परिचालक उन्हें परेशान करते हैं और टैंपो संचालन नहीं होने देने का दबाव बनाते हैं। बुधवार को बस चालकों ने चन्दौसी चौराहे के पास टैंपो चालक राजीव के साथ मारपीट की और टैंपो का शीशा तोड़ दिया। उसके बाद टैंपो संचालक इकट्ठा होकर एएसपी दफ्तर ...