मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- बुढ़ाना। गांव हुसैनपुर कलां निवासी आशीष कुमार पुत्र रामलाल ने अपने सफीपुर पट्टी स्थित प्लॉट पर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि दबंग लोग जबरन उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं। आशीष ने बताया कि एक दिन पहले दबंग व्यक्ति उनके प्लॉट पर पहुंचे और न केवल गाली-गलौच की, बल्कि मारपीट भी शुरू कर दी। जान का खतरा देखकर वह किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचा पाए। डर के मारे वह रात भर घर नहीं लौट सका। पीड़ित आशीष ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, एसएसपी सहित स्थानीय पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपनी जमीन की सुरक्षा की मांग की है। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस...