उरई, जून 15 -- कोंच। संवाददाता प्रदर्शनी घूमने गए एक युवक संग हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। दो लोगों ने अपने साथियों को बुलाकर युवक की जमकर मारपीट कर दी। कोतवाली के मुहल्ला सुभाष नगर निवासी श्यामजी सोनी पुत्र रामबाबू सोनी ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि 13 जून रात्रि 10 बजे जब वह एस आरपी ग्राउंड में चल रही प्रदर्शनी देखने के लिए परिवार सहित गया हुआ था। तभी वहां दो लोगों से कहा सुनी हो गई। वह अपने चार अज्ञात साथियों के साथ उक्त लोगों ने पीछे से उनके सिर पर प्रहार किया जिससे वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद उन्होंने लात-घूसों और थप्पड़ों से मारापीटा की। पीड़ित ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्ता...