रामपुर, नवम्बर 9 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव समोदिया की एक महिला ने अपने रिश्तेदार और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी लंबे समय से उनसे पुरानी रंजिश रखता है और फोन पर भी लगातार धमकी दे रहा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कोतवाली क्षेत्र के गांव समोदिया निवासी रूबी पत्नी रजा अली ने शनिवार को स्वार कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उनका रिश्तेदार अयान अली पुत्र रिजवान अली निवासी महुआखेड़ा थाना टाण्डा उनसे और उनके पति से पुरानी रंजिश रखता है।अयान अली उन्हें आए दिन मोबाइल पर गंदी गालियां देता है और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी देता रहता है।कोतवाली प्रभारी प्रदीप मलिक ने ब...