अररिया, अगस्त 9 -- पलासी, (ए.सं) पलासी थाना क्षेत्र के बलुआ कलियागंज गांव के मनीष कुमार मांझी ने पूर्व दुश्मनी को लेकर जाति सूचक गाली-गलौज व मारपीट छिनतई करने का आरोप लगाते हुए गांव के मो मंजूर नाम एक व्यक्ति के विरुद्ध पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि वे सात अगस्त को करीब साढ़े आठ बजे अपने घर से काम करने के लिए बलुआ जागीर जा रहे थे। इसी क्रम में सद्दाम कम्प्लेक्स के पास पहुंचा तो मो मंजूर ने रास्ते में मुझे रोककर जाति सूचक गाली-गलौज करने लगा। गाली गलौज करने से मना करने पर विरोध करते हुए मारपीट करने लगा। इसी बीच बीच बचाव के लिए टप्पु गांव के मो शकील आया तो उनके साथ भी मारपीट करते हुए नगदी 1.10 लाख रूपये छीन लिये। साथ ही जान मारने की नियत से सर पर लोहा रड से प्रहार कर जख्मी कर दिया। उनका बाइक भी लेकर भ...