सुल्तानपुर, नवम्बर 12 -- सुलतानपुर,संवाददाता शहर के एक युवक ने छात्रा से मारपीट कर जबरन उसका धर्मांतरण करा दिया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार को उसे गिरफ्तार कर रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली छात्रा को अशरफ जब्बीर कॉलेज आते जाते समय परेशान करता था। बार-बार छात्रा पर निकाह करने का दबाव बनाता था। जब छात्रा ने ऐसा नहीं किया तो तीन नवम्बर को मारपीट कर कॉलेज से लौटते समय उसे अपने साथ लेकर चला गया। जहां उसका धर्मांतरण करा दिया। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित अशरफ जब्बीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को उसे गिरफ्तार करके रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेश करने के बाद मजिस्ट्रेट के आ...