हाजीपुर, फरवरी 16 -- राजापाकर। संवाद सूत्र ‌ राजापाकर प्रखंड के मीरपुर पताढ़ पंचायत के मुकुंदपुर ग्राम एवं थाना सराय निवासी सुंदर कुमार, रंजन कुमार व राजेंद्र राय पर मारपीट कर घायल कर देने को लेकर हाजीपुर दिघी निवासी चापाकल मिस्त्री राजू कुमार चौधरी ने हरिजन थाना हाजीपुर में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा कि मैं एक चापाकल मिस्त्री हूं, उक्त तीनों अभियुक्त द्वारा पूर्व में चापाकल मरम्मत करा कर रुपया नहीं दिया था। इसके बाद जबरन तीनों अभियुक्त द्वारा चापाकल बनाने के लिए दुबारा घर पर बुलाया। मैंने कहा कि पूर्व का काम किया हुआ पैसा दीजिए तब आपके यहां काम करने आएंगे और मैं काम करने नहीं गया। रास्ते में बिरना लखन सेन पावर हाउस के पास चाय दुकान पर रूक कर चाय पीने लगा। इसी बीच तीनों रास्ते से गुजर रहे थे, अचानक मुझे देखने के बाद हमसे मारपीट करना शुर...