कटिहार, अक्टूबर 13 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र प्राणपुर थाना क्षेत्र के सिरंडा गांव में दो पक्षों में मारपीट होने से एक पक्ष जख्मी हो गया। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है। मोसमात सुनैना ने अपनी सास सहित चार लोगों के खिलाफ प्राणपुर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया। पिड़िता ने आवेदन में जिक्र किया है कि मुझे एवं मेरे नाबालिक बेटी के साथ बेवजह गाली-ग्लोज कर रहे थे। विरोध करने पर मुझे एवं मेरी बेटी को सभी लोग मिलकर मारने लगे। मारपीट के क्रम में आरोपियों ने बहन के गले से सोने का लॉकेट और अंगूठी छीन लिया। झगड़ा का कारण मेरे पति के निधन होने के उत्पन्न जमीनी विवाद था। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...