अररिया, जून 29 -- पलसी (ए. सं)। पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, छिनतई व धारदार हथियार से जख्मी करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना क्षेत्र के करोड़ दिघली निवासी मोहम्मद आफाक ने चार लोगों के खिलाफ पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी हैं। नामजदों में मुजाहिद, अकलेतुन, मोहम्मद आजाद व बीबी महजबी शामिल हैं। घटना 21 जून की बताई गई है। घटना के संबंध मे पीड़ित ने कहा है कि उक्त तिथि को वे अपने दरवाजे पर बैठे थे। नामजद अकलेतुन आकर गाली गलौज करने लगा। जब मना किया तो इन लोगो ने मारपीट करने लगे। इसी क्रम में उनकी पत्नी बचाने आयी तो नामजद मुजाहिद ने बुरी नियत से अभद्र व्यवहार करते हुए जान मारने का धमकी भी दिया। इस क्रम में पॉकेट से सात हजार रुपया निकाल लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकी...