भागलपुर, नवम्बर 5 -- प्रखंड के नारायणपुर गांव निवासी साजो देवी ने गांव के कुंदन यादव सहित चार पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं बलहा गांव निवासी भाजपा नेता कृपासिंधु ने गांव के नितेष कुमार उर्फ बंगटा पिता मुरारी सिंह पर दुकान पर आकर गाली-गलौज और सात हजार रुपये छिनतई कर मारपीट का आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभू कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...