खगडि़या, अगस्त 8 -- बेलदौर । एक संवाददाता दिघौन पंचायत के वार्ड नंबर आठ थलहा गांव निवासी मुरारी सहनी के पुत्र राकेश कुमार ने नगदी एवं मोबाइल छीनने के आरोप में ग्रामीणों के सहयोग से एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना गुरूवार के अपराह्न तीन बजे के करीब तरौना गांव निवासी राजेश कुमार के गोदाम के निकट की बताई जा है। इस संबंध में पुलिस को दिए गए आवेदन में आवेदक ने कहा है कि घटना के समय वह बहन के ससुराल खगड़िया जा रहे थे। इसी क्रम में घटनास्थल पर पहले से घात लगाए उसके गांव के ही रितेश कुमार अपने तीन साथियों के साथ रोक कर देसी कट्टा दिखाकर कर पॉकेट में रखे तीन हज़ार रुपये एवं एक मोबाइल छीन कर गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। मारपीट के बाद रितेश का दो सहयोगी भाग गया, जबकि रितेश को उसने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ कर पुलिस के 112 टीम को कॉल कर उस...