गिरडीह, अक्टूबर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के झंडा मैदान में एक युवक से मारपीट कर दो अज्ञात युवकों द्वारा चार हजार रुपये ऑनलाईन ट्रांसफर करा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में दो अज्ञात युवकों के विरूद्ध नगर थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि यह मामला सात अक्तूबर का ही है। प्राथमिकी विलंब से दर्ज की गई है। बताया जाता है कि गावां थाना क्षेत्र के मालडा निवासी अभिषेक कुमार परीक्षा देने गिरिडीह आया हुआ था। झंडा मैदान के पास सात अक्तूबर की शाम दो युवकों ने उसके साथ मारपीट की और डरा धमका कर चार हजार रूपये ऑनलाईन अपने मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर करा लिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...