देवरिया, जुलाई 5 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर के समीप शुक्रवार की शाम कुछ मनबढ़ों ने मारपीट कर चार महिलाओं का मंगल सूत्र छीन लिया। चारो महिलाएं एक ही परिवार की रहने वाली हैं। हलांकि पुलिस का कहना है कि मामला सिर्फ मारपीट का है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एकौना थाना क्षेत्र के गाजन डहरौली गांव के रहने वाले जयराम निषाद के परिवार की चार महिलाएं शुक्रवार को तरकुलहां देवी मंदिर पर एक मुण्डन में शामिल होने गई थीं। शुक्रवार की शाम चारो लौट रही थीं। आरोप है कि उसी दौरान रुद्रपुर-नारायनपुर मार्ग पर भगवानपुर के पास दो बाइक पर सवार चार पांच मनबढ़ों ने ओवरटेक कर ई रिक्शा रोक लिया। इसके बाद मारपीट करते हुए उन्होंने तारामती देवी पत्नी रामस्वरूप, मेवाती देवी पत्नी रामअवध निषाद, बादामी देवी पत्नी...