हाजीपुर, जुलाई 4 -- लालगंज,संवाद सूत्र। सिरसा वीरान पंचायत के कर्णेश्वर पासवान उर्फ कांग्रेसी पासवान ने लालगंज थाना को मारपीट कर घायल करने और पैसा, चेन छीन लेने का आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि वह गुरुवार 02 जुलाई को समय तकरीबन ग्यारह बजे लालगंज कचहरी कार्यालय में पहुंचा तो देखा कि लालबाबू पासवान, पिता स्व.प्रकाश पासवान को रंजीत पासवान, अजीत पासवान दोनों पिता लालबाबू पासवान ग्राम सिरसा वीरन थाना लालगंज जिला वैशाली तीनों व्यक्ति लालगंज रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन लिखवाने के लिए बैठे थे। जब मैं कातिब से पूछा तो पता चला कि कि मेरे दरवाजे वाला जमीन लिखवा रहे हैं। तब मैं लालबाबू पासवान से पूछा कि जमीन तीनों भाई का है। सबको जरूरी है इस बात पर लालबाबू पासवान, रंजीत पासवान, अजीत पासवान तीनों मुझे जमीन पर पटक कर लात मुक्का से मा...