जमुई, अप्रैल 27 -- खैरा। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के कोड़वाडीह गांव में कुछ दबंगों ने एक परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें घर में बंद कर उसके घर में आग लगा दी। इस घटना में पीड़ित परिवार का पूरा घर जलकर राख हो गया। घटना को लेकर कोड़वाडीह गांव निवासी सुनील मंडल की पत्नी रीना देवी ने इसे लेकर खैरा थाना में आवेदन दिया है तथा प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि बीते गुरुवार देर शाम 8:30 बजे के करीब गांव निवासी जयकरण राम, छतीश राम, बलदेव राम, मंजू देवी, माधुरी देवी सहित अन्य लोग हरवे हथियार से लैस होकर मेरे घर पर आए। उनलोगों ने हमारे घर का खिड़की तोड़कर मेरे घर में प्रवेश किया और मेरे साथ दुर्व्यवहार करने लगा। जब में चिल्लाने लगी तो तलवार से प्रहार कर मुझे घायल कर दिया। हमें बचाने आए परिवार के अन्य लोगों के साथ भी उनलोगों ने गंभीर मारप...