गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र के नाहल गांव में एक युवक को खुलेआम गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित शहजाद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि चार नंवबर को वह अपने दोस्तों के साथ वाहिद की दुकान पर बैठा था। तभी मोहसिन वहां आ गया। आरोप है कि मोहसिन ने गाली-गलौज करते हुए उस पर जानलेवा हमला किया और गोली मारने की धमकी दी। शहजाद के मुताबिक जब उसने और उसके दोस्तों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी मोहसिन ने सभी को धमकाते हुए गोली से उड़ाने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि मोहसिन एक इनामी बदमाश है और उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। शिकायत में शहजाद ने यह भी लिखा है कि आरोपी ने उस पर लोहे की किसी वस्तु से हमला किया, जिससे उसकी जान को खतरा हुआ। घटना के संबंध में पीड़ित ने पांच नवंबर को मसूरी थाने में शि...