खगडि़या, जनवरी 12 -- बेलदौर, एक संवाददाता महिनाथनगर पंचायत के वार्ड नंबर एक गोंगी गांव निवासी राजकुमार यादव के पत्नी रेणु देवी एवं मुकेश यादव की पत्नी सुनीता देवी ने एक दूसरे पक्ष के लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट, गाली गलौज के साथ हवाई फायरिंग करने की शिकायत की है। घटना रविवार की बताई जा रही है। प्रथम पक्ष के रेणु देवी ने दूसरे पक्ष के लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कहा है कि जब-जब उसके घर होकर गुजरने वाले रास्ते से आना जाना करते हैं, तब-तब नामजदों के द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट करने की कोशिश की जाती है। वहीं दूसरे पक्ष के सुनीता देवी ने गेंद खेलने के दौरान उपजे विवाद को लेकर प्रथम पक्ष के सूचक के दो पुत्र के साथ तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए अपने पुत्र सौरभ के साथ मारपीट कर दो तीन चक्र हवाई फायरिंग करने की शिकायत की...