हाथरस, जून 30 -- - शहर के एक मोहल्ले में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने कासगंज निवासी ससुराल के लोगों पर लगाया आरोप - शिकायत के आधार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। मारपीट कर गर्भवती विवाहिता को घर से निकाले का आरोप है। शहर के एक मोहल्ले में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने कासगंज निवासी ससुराल के लोगों पर आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी युवती की शादी करीब आठ साल पहले कासगंज निवासी युवक के साथ हुई थी। पिता ने शादी में अपनी सामर्थ के अनुसार दान-दहेज दिया था। उसके पास एक बच्चा है और गर्भवती है। आरोप है कि पति छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट करता है। घर में राशन लाकर भी न रखने का आरोप है। खर्चा भी न देने ...