कानपुर, दिसम्बर 27 -- रसूलाबाद। थाना क्षेत्र के सिठऊपुरवा गांव में मामूली विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट कर दी गई। इसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ एकराय होकर मारपीट करने व गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने छानबीन व आरोपितों की तलाश शुरू की है। सिठऊपुरवा की रहने वाली बेबी पत्नी सुमित कुमार ने पुलिस का तहरीर देकर बताया कि गांव के प्रदीप तिवारी आदि उससे खुन्नस मानते हैं। शनिवार को प्रदीप तिवारी, टिंकू, विनोद कुमार, मीना व कल्पना आदि ने उसकेसाथ गाली गलौज व बदसलूकी की। विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बचाने के लिए आई भतीजी साक्षी के साथ भी बदसूलूकी की। इसकेसाथ ही उसकी खाली जमीन परक ब्जा करने की भी धमकी दी। कहिजरी चौकी प्रभारी योगेन्द्र कुमार शर्म...