बुलंदशहर, जून 1 -- कोतवाली देहात के गांव अड़ौली में आम के पेड़ से आम चोरी करने की शिकायत पर आरोपी पीड़ित से रंजिश मानते हैं। आरोपियों ने पीड़ित युवक के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली देहात के गांव अड़ौली निवासी कुलदीप पुत्र गजय सिंह ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि 27 मई को शाम लगभग 4 बजे उसके गांव के मुजक्किर, मुदस्सिर, छोटे पुत्रगण आलम नवी, उस्मान पुत्र नूर हसन ने गांव में चौपाल की जगह के सामने रास्ते में रोक लिया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बुरी-बुरी गालियां दीं और हुए एक राय होकर उस पर लाठी-डंडे व लात घूंसो से बुरी तरह मारपीट की। शोर शराबा होने पर उसके चाचा कमल सिंह व ताऊ देव सिंह एवं अन्य बहुत से लोग मौके पर आ गये, जिन्होंने उसे आरोपियों से ...