सहरसा, अक्टूबर 9 -- सहरसा। सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलहमपुर वार्ड चार निवासी मानकी देवी ने पुलिस अधीक्षक सहरसा को आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि 4 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे उसके घर पर सुरेश सिंह, रौशन कुमार, नेहा देवी, अनुपम देवी हथियार एवं लाठी-डंडा लेकर आया मारपीट कर जख्मी कर दिया। बेटी कल्पना कुमारी और सपना कुमारी को भी जख्मी कर दिया गया। पीड़ित ने आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...