प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 8 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बच्चों के बीच क्रिक्रेट खेलने को लेकर हुए विवाद के चलते आमने-सामने हुए दो पक्षों के बीच पथराव के दौरान पुलिस के पहुंचने पर भी लोग शांत नहीं हुए। वे पुलिस पर भी पथराव करने लगे। चार थाने की फोर्स, पीएसी के साथ पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति संभाली और घेराबंदी कर दोनों पक्ष से 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ बलवा, पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया। रानीगंज थाना क्षेत्र के रामनगर जोगियान निवासी शाहरुख खान और मो. मुस्तफा के घर के बच्चों के बीच एक माह पहले क्रिकेट खेलने के दौरान मारपीट हो गई थी। उस समय शाहरुख के घर के बच्चों को पीटा गया था। तीन दिन पहले दूसरे पक्ष के बच्चे पीट दिए गए। इसे लेकर दोनों पक्ष के लोग शनिवार शाम आमने-सामने हो गए। विवाद ने उग्र ...