पीलीभीत, सितम्बर 17 -- जहानाबाद। बाइक सवार दंपति के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने सीसी कैमरों की मदद से आरोपी कार सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि घटनास्थल के आसपास कोई सीसी कैमरा न लगा होने के कारण पुलिस को आरोपियों की तलाश करने में परेशानी हो रही है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम उदयपुर मांझी निवासी तसदीक अहमद पुत्र वहीद अहमद ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 14 सितंबर को रात आठ बजे वह अपनी पत्नी शबाना बेगम को शहर के एक निजी चिकित्सक को दिखाकर बाइक से घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सियाबाड़ी पटटी के समीप पहुंचने पर वह सड़क किनारे बाइक खड़ी करके लघुशंका करने लगा था। इस दौरान कार सवार चार युवकों ने वहां आकर उसके ...