प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। देल्हूपुर के सुजानपुर गांव में चकमार्ग पर अवैध कब्जे के विवाद को लेकर हुई मारपीट में दरोगा ने 33 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया है। इसमें 23 लोग नामजद किए गए हैं। हालांकि दूसरे दिन भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। सुजानपुर गांव में राजस्व टीम की पैमाइश के बाद भी चकमार्ग से अवैध कब्जा नहीं हट सका। ग्राम प्रधान वहां रास्ते का निर्माण करा रहे थे। कब्जा हटाने को लेकर मंगलवार सुबह लोगों में फिर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद रॉड और धारदार हथियार से मारपीट में एक पक्ष के राबिया बेगम, दूसरे पक्ष से महजवीन और मकबूल को चोटें आईं। मामले में थाने के एसआई रामसमुझ राम ने एक पक्ष के फैयाज अली, जैयाद अली, इमरान, इरफान, अनस, तैब, राबिया बेगम, दो तीन अज्ञात और दूसरे पक्ष से अब्दुल मन्नान, ...