रुडकी, अप्रैल 8 -- पिता पुत्रों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने पीड़ित की जान बचाई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने पिता पुत्रों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर गांव निवासी जबर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 27 मार्च की शाम को वह अपने खेत पर जा रहा था। जैसे ही वह ग्राम प्रधान के घर के पास पहुंचा तो रास्ते में दो पिता पुत्रों ने उसे रोक लिया और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी रफत अली ने बताया कि...