रामपुर, जून 23 -- बिलासपुर। क्षेत्र के गांव बदनपुरी में एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव निवासी अहमद शाह आरोप है कि गांव निवासी रईस शाह तथा उसके पुत्रों ने घर में घुसकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। बाद में उसने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इस पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रहीस शाह, अमन, अयान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है तथा जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...