रुडकी, मार्च 12 -- करीब एक माह पूर्व पटाखों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर चार आरोपियों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा निवासी वसीम हैदर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 फरवरी को पटाखों को लेकर बच्चों में कहासुनी हो गई थी। इसके बाद आरोपी रात के समय अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुस आए और जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया। मारपीट में घर के तीन सदस्यों को गंभीर चोटे आई है। आसपास के लोगों के मौके पर आने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि नामजद किए गए दिलशाद उर्फ भूरा, नफीस, काशिफ व आसिफ निवासी मोहल...