रुडकी, फरवरी 14 -- घर में घुरकर मारपीट करने का आरोप मंगलौर, संवाददाता। पुरानी रंजिश के चलते चार आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी। मारपीट में कई लोगों को गंभीर चोटे आई है। आरोपी जाते समय घर में पथराव कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लहबोली निवासी शौकीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते 9 फरवरी को शाम करीब 6 बजे चार आरोपी एक राय होकर उनके घर में घुस आए और घर में मौजूद अशफाक, शकीर, फैजान व बबली आदि के साथ गाली गलौज करने लगे। पीड़ितों ने जब आरोपियों का विरोध किया तो उन्होंने लाठी डंडों से हमला बोल दिया, जिसमें कई लोगों को ...