मैनपुरी, मई 12 -- कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम परिगवां में बाराती की सोने की अंगूठी चुराने का आरोप लगाकर युवक के साथ मारपीट की गई। तलाशी के दौरान अंगूठी दूसरे युवक से बरामद हुई। युवक की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित चार के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजप्रताप पुत्र अवधेश सिंह चौहान निवासी परिगवां थाना कुर्रा ने एलाऊ पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसके गांव परिगवां में इंदपुर पतारा से एक बारात आई थी। जिसमें एक बाराती की सोने की अंगूठी खो गई। उस पर सोने की अंगूठी चुराने का आरोप लगाया गया। तलाशी हुई तो यह अंगूठी आयुष नाम के एक युवक से बरामद हुई, जो बाराती को वापस कर दी गई। लेकिन आरोपी नीरज चौहान पुत्र निवासी एलाऊ, दीपू, विकास पुत्रगण उत्तम भदौरिया निवासी दूदपुर पतारा कुर्रा तथा गोलू कश्यप पुत्र अज्ञात ने उसके साथ मारपीट क...