मथुरा, मार्च 31 -- छाता विकास खण्ड के ग्राम बहरावली प्राथमक विद्यालय में सहायक शिक्षिका और आंगनबाड़ी सहायिका के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए सुनील दत्त ने सख्त कार्रवाई की है। जांच में दोषी पाई गई सहायक अध्यापिका को बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। विदित हो कि गत दिवस खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बीएसए सुनील दत्त को अवगत कराया कि प्रिया तिवारी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बहरावली विकास खण्ड छाता में कार्यरत हैं। इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर स्पष्ट है कि प्राथमिक विद्यालय बहरावली में कार्यरत प्रिया तिवारी द्वारा ही चन्द्रावली आंगनबाडी सहायिका को गाली देकर झगड़ा शुरू किया, जिससे विद्यालय में मारपीट की स्थिति उत्पन्न हुई। शिक्षिका के इस आचरण से विद्यालय का शैक्षिक वातावरण दूषित होने के साथ-साथ...