रामपुर, मार्च 3 -- जनपद संभल के ग्राम गुरसरी निवासी आरुष चौधरी ने रम्पुरा गांव के यश, प्रशांत और अहमदगंज के विष्णु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि वह राणा शुगर मिल में गन्ना लेकर आया था। तभी गेट पर बने कांटे के पीछे से आरोपी निकल आए और उसके साथ गाली गलौज के साथ मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर राणा मिल का गार्ड मौके पर पहुंच गया। जिसको देख हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने आरुष की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...