फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 19 -- कमालगंज। कन्नौज जिले के नगरिया लाल सहाय निवासी नरेंद्र कुमार ने सिंधौली निवासी सुधीर, रामकिशोर, रामवती और सुधीर की दूसरी पत्नी माधुरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा गया है कि 17 साल पहले बहन बिंद श्री की शादी सुधीर के साथ की थी। बहनोई ने करीब छह माह पूर्व माधुरी से दूसरी शादी कर ली। वह उसी के साथ जयपुर में रहने लगे। मेरी बहन बिंद श्री ने इसका विरोध किया । 16 जून की रात 8 बजे जयपुर में बहनोई सुधीर व उसकी दूसरी पत्नी माधुरी के अलावा रामकिशन, रामवती ने गाली गलौज कर मारपीट की। 18 जून की रात 2 बजे यह लोग मेरी बहन बिंद श्री को कार से यहां लाये और लाठी डंडो से मारपीट की। घायल अवस्था में जान से मारने की धमकी देकर यह लोग भाग गये। बहन गंभीर रूप से घायल हुयी। लोहिया अस्पताल में उसका इलाज किय...