रामपुर, नवम्बर 21 -- रामपुर। शहजादनगर थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर निवासी नवल किशोर ने आरोप लगाया कि दस नवंबर को वह पटवाई थाना क्षेत्र के वहपुरा गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वहां पर ग्राम प्रधान व उनके परिवार वालों ने मारपीट की। इसके बाद वह चले गए, लेकिन,19 नवंबर को पनवड़िया पुल पर फिर आरोपी ने उन्हें रोक लिया और मारपीट कर दी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर प्रधान ब्रजेश और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...