नैनीताल, नवम्बर 18 -- नैनीताल। मल्लीताल में मोबाइल फोन गुम होने को लेकर मंगलवार को नेपाली मजदूरों के दो गुटों में जमकर लात-घूंसे चले। पुलिसकर्मियों ने हंगामा शांत कर सात मजदूरों को हिरासत में लेकर उनका चालान कर दिया। मेट्रोपोल परिसर में रहने वाले नेपाली मजदूरों के बीच मोबाइल चोरी के संदेह में हाथापाई हो गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मारपीट रोकी। एसआई आशा बिष्ट ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर मारपीट करने पर नेपाल मूल के सुनीता, मनीषा, विशाल, सूरज, शांति, ज्योति और हेमा का चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...