कुशीनगर, जुलाई 27 -- मथौली बाजार(कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवाद मोतीचक बीआरसी परिसर में स्थित कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के बीच जमकर मारपीट की। एक पक्ष ने बाहरी लोगों को बुला लिया। विद्यालय में उपद्रव होते देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शिक्षकों के साथ 6 अन्य लोगों को पकड़कर थाने ले गई। बीईओ ने थाने पर पहुंचकर शिक्षकों में सुलह करा दी। हालांकि बीएस ने दोनों को निलंबित कर मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित कर दी। कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को प्रधानाध्यापक के कार्यालय में शिक्षा गुणवत्ता एवं पठन-पाठन पर चर्चा हो रही थी। शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन अपलोड किए जाने को प्रधानाध्यापक शम्भु कुशवाहा एवं सहायक अध्यापक श्रीधर पांडेय में विवाद हो गया। उनके बीच मारपीट होने लगी। वह...