हरिद्वार, मई 9 -- हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने मारपीट के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीडि़त आसिफ पुत्र इरशाद निवासी ग्राम घोसीपुरा थाना पथरी ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को वह अपने घर से ग्राम सराय में जा रहा था। तभी तीन व्यक्ति शाहरुख, समून, एक अज्ञात निवास घोसीपुरा ने उसका पीछा कर उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। तीनों व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता को नीचे गिराकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। ज्वालापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने इसकी पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...