रामगढ़, मई 29 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। मनुआ निवासी मिन्हाज इराकी उर्फ सौदागर ने गिद्दी थाना में सात लोगों पर पैसा मांगने पर मारपीट करने और बाइक क्षतिग्रस्त करने का प्राथमिकी दर्ज किया है। हजारीबाग न्यायालय में दर्ज कोर्ट परिवाद के आधार पर गिद्दी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिसमें मनुआ निवासी मिन्हाज इराकी उर्फ सौदागर ने कहा है कि जनवरी में गांव के अजमत अंसारी, इब्राहिम अंसारी, दिलु उर्फ दिलावर, अमजद उर्फ बबलू अंसारी, सरिफुन खातुन, साजिद अंसारी, रियाज अंसारी को उधार के रूप में 1 लाख 10 हजार रूपए दिए थे। जब पैसा वापस करने को कहा तो 14 जून 2024 को घर पर बुलाया। इसके बाद पैसा लेने घर गया तो पैसा देने से इंकार करते हुए सबों ने मिलकर मारपीट की और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...