पीलीभीत, नवम्बर 13 -- पूरनपुर। घर लौट रहे बाइक सवार टायर मिस्त्री के साथ कुछ लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने चार नामजद सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। माधोटांडा के रहने वाले हिफाजत खां पुत्र शराफत खां मंगलवार को किसी काम से पूरनपुर आए थे। शाम को वह बाइक से घर वापस लौट रहे थे। मंडी के पास गांव लोधीपुर के रहने वाले फिरोज खां, अफरोज खां पुत्रगण ताबुदीन, सोयब खां पुत्र आजाद मोहम्मद, जीशान खां पुत्र कमरुद्वीन तीन अन्य लोगों ने हिफाजत खां को घेर लिया। सभी आरोपी गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी ने लाठी डंडे और धारदार हथियार से मारपीट की। जान से मारने की धमकी देते हुए सभी फरार हो गए। राहगीरों ने घायल हिफाजत को सरकारी में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज क...