पलामू, सितम्बर 24 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के पांडू थाने की पुलिस ने मारपीट करने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी बिगेश कुमार राय ने बताया कि थाने के महुगावां गांव में 23 सितंबर को मारपीट हुई थी। जान से मारने की नीयत से किए गए हमले में आरोपियों ने भुक्तभोगी का सिर फोड़ दिया था। प्राथमिकी के आरोप में महुगावां के कृष्णा राम व उसके पिता रामप्रसाद राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...